स्वच्छता पखवाड़ा में बेहतरीन कार्य करने वाले सेनानी हुए सम्मानित, मेयर व नगर आयुक्त ने बांटा प्रशस्ति पत्र
गयाजी : स्वच्छता पखवाड़ा – शहर के विष्णुपद मंदिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता सेनानियों को सम्मानित किया गया। जिले में आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत बेहतरीन काम करने वाले स्वच्छता सेनानियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
जिले में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया गया
जिले में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया गया। इसके तहत स्वच्छता सेनानियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इस पखवाड़े के तहत बेहतरीन काम करने वाले स्वच्छता सेनानियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। शहर की सफाई में स्वच्छता सेनानियों के योगदान को लेकर मेयर ने प्रशंसा की और कहा कि इनकी बदौलत गया नगर निगम बिहार में अव्वल और देश में 27 वें स्थान पर आया है। मौके पर पार्षद अंजली कुमारी, जितेंद्र वर्मा, डिंपल कुमार, गोपाल कुमार, साकेत सिंह उर्फ भगत, जया देवी और रणधीर कुमार गौतम आदि उपस्थित थे।
ये भी देखे : रूस-यूक्रेन के विदेशी श्रद्धालु पिंडदान के लिए गयाजी पहुंचे,विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई सनातन परंपरा
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights