Bokaro– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोमिया की चिकित्सक डॉ संगीता कुमारी एम्बुलेंस में आग लगने से बाल-बाल बची. बताया जा रहा कि डॉ संगीता कुमारी एम्बुलेंस पर ड्राइव करते हुए सिविल सर्जन से एक शिकायत के सिलसिले में मिलने जा रही थी. इस बीच शार्ट सर्किट का कारण एम्बुलेंस में आग लग गई. आग की लपटें काफी तेज थी. किसी प्रकार स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को बुझाया गया. गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
डॉ संगीता कुमारी ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, गोमिया द्वारा उनका उपस्थिति काट दी गई है. इसकी शिकायत लेकर सिविल सर्जन, बोकारो से मिलने जा रही थी. रास्ते में सेक्टर 4 में एम्बुलेंस बनवाने के लिए दिया. इसके बाद खुद ही टेस्ट ड्राइव करते हुए निकल पड़ी . लेकिन इस बीच आग लग गई. हालांकि, गाड़ी के अलावे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
रिपोर्ट-चुमन
