रैपिडो बॉय पर युवती ने लगाया छेड़खानी का आरोप, 100 डायल कर किया पुलिस के हवाले

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल/ न्यूज 22स्कोप

धनबादः कोयलांचल में कुछ मनचले कैब/बाइक चालकों की करतूत के वजह से घर से अकेले अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए निकलने वाली युवतियां एवं महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं।लेकिन डर के आगे जीत है वाली कहावत चरितार्थ हुई। सरायढेला स्थित जिम जाने के लिए घर से निकली एक युवती ने रैपिडो बॉय को छेड़खानी करने पर सबक सिखाया। बगैर कैमरे के सामने आए युवती ने बताया कि राइड के दौरान चालक ने अश्लील हरकत करने की कोशिश की, जिसे वह भांप गयी। जब राइड पूरा हुआ तो चालक ने युवती का फोटो क्लिक कर लिया पूछने पर बताया कि सिस्टम में अपलोड करना होता है। तब युवती ने उससे कहा कि मेरे सामने अपलोड करो। लेकिन उसने सिस्टम में अपलोड नहीं किया। तब युवती ने उसे पकड़ लिया और उसकी मोबाईल और चाबी छीन कर लोगों को इकठ्ठा कर लिया। चालक बार बार गलती के लिए माफी मांगता नजर आया। थोड़ी देर बाद डायल 100 पर शिकायत दर्ज कराने के बाद स्थानीय सरायढेला थाने की पुलिस पहुंची और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि आरोपी युवक बार बार माफी मांगता रहा।

Share with family and friends: