Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

सरकार ने माना लोगों की वार्षिक आय में आयी कमी

सरकार ने माना लोगों की वार्षिक आय में आयी कमी

रांची : सरकार ने माना लोगों की वार्षिक आय में आयी कमी- झारखंड

विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने,

देश स्तर पर लोगों की वार्षिक आय में कमी का मामला उठाया

और सरकार से पूछा कि राज्य के लोगों पर इसका क्या असर पड़ा है.

प्रदीप यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के किन नीतियों के कारण लोगों की आमदनी में कमी आई है.

क्या सिर्फ कुछ चंद कॉरपोरेट घराने को लाभ पहुंचाने के लिए तो फैसले नहीं लिए गए हैं. इस पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि देश स्तर पर लोगों की आय में कमी जरूर आई है. राज्य में इसका क्या असर पड़ा है इसका सही आंकड़ा अभी नहीं है. लेकिन कई योजना के तहत लोगों को राहत देने के साथ उनकी आमदनी को बढ़ाया है, जिसमें मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाने के प्रयास शामिल हैं.

बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग

इससे पहले झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग को लेकर विधायक ने नारेबाजी की. इस विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि ये मामला पिछली बार भी आया था. इस मामले की सुनवाई लगातार चल रही है, और हम इस मामले पर जल्द फैसला लेने के पक्ष में हैं.

विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे विपक्ष के विधायक

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो गया है. बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के विधायकों ने सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे. वहीं सत्ता पक्ष के विधायक भी अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे. विधानसभा का सत्र के शुरू होने के बाद विपक्ष के विधायकों ने सदन में हंगामा भी किया.

रिपोर्ट : मदन सिंह

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe