Saturday, July 12, 2025

Related Posts

गया में कोतवाली पुलिस की करतूत, SSP तक पहुंचा मामला

GAYA: पहले लूट की एफआईआर दर्ज नहीं की, अपराधियों के साथ

सुलह करा दिया फिर कोतवाली पुलिस ने आभूषण कारोबारी को

बेरहमी से पीटा गया. गया जिले के कोतवाली थाना की पुलिस पर

गंभीर आरोप लगे हैं. मामला एक आभूषण कारोबारी से जुड़ा हुआ है.

कोतवाली पुलिस पर आरोप लगा है कि उसने आभूषण कारोबारी से रुपए लिए.

वहीं और रुपए देने से इनकार किया तो थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया.

अब यह मामला गया एसएसपी हरप्रीत कौर के पास पहुंचा है.

कोतवाली थाना अंतर्गत गोरिया मठ रमना रोड के रहने वाले अमित कुमार ने इस मामले को लेकर गया एसएसपी हरप्रीत कौर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

कोतवाली पुलिस – सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने का लगाया आरोप

पीड़ित अमित कुमार ने कहा है कि बीते 3 नवंबर को

करीब 6 बजे कोतवाली थाना के प्रभारी केके अकेला

ने मुझे बुलाया और जबरन उठाकर अपने कार्यालय में

बैठा कर उसके बाद ऊपर ले गए. कमरे में चार पांच

पुलिसकर्मियों के साथ बंदूक- लाठी के जोर पर हमसे

एक सादे कागज पर जबरन अपने मन के

अनुसार लिखवाया और रुपए की मांग करने लगे. ऐसा लिखने से मना किया तो लाठी से गुप्तांग पर प्रहार किया और मारपीट की.

22 अक्टूबर की घटना से जुड़ा हुआ है मामला

 मामला 22 अक्टूबर की घटना से जुड़ा हुआ है. कहा है कि उस दिन मेरी पत्नी शिल्पा गुप्ता के द्वारा दिया गया नकदी-जेवरात लेेकर अपने दुकान को लेकर जा रहा था. हॉल मार्किंग के लिए मुर्दा गली सर्राफा मंडी से जा रहा था. तभी वैष्णो ज्वेलर्स के मालिक राजू कुमार एवं उसके भाई और अन्य ने मिलकर मेरे नकदी -जेवर जबरदस्ती छीन लिया और भाग निकले. इस घटना को लेकर शिकयात दर्ज कराई गई तो पुलिस ने इस पैसे की मांग की. पत्नी ने 60 हजार रुपये दिए. इसके बाद भी पुलिस ने अतिरिक्त पैसों की मांग की.

सिटी एसपी को दी जांच की जिम्मेदारी

इस तरह की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा है कि इस तरह का मामला सामने आने के बाद उन्होंने सिटी एसपी को इसकी जांच की जिम्मेदारी दी है. 2 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट की मांग की गई है. यदि यह मामला रहा तो कोतवाली थाना अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल 2 दिनों में होने वाले जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

गया में बार बालाओं के साथ अवैध हथियार के साथ हर्ष फायरिंग