सात महीने में सड़क हादसों में इजाफा, चौंकाने वाले हैं मृतकों के आंकड़े, पुलिस चला रही जागरुकता अभियान

दुमका: सड़क हादसों में इजाफा – उपराजधानी में सड़क हादसे में गई लोगों की जान से अचंभित हैं। जहाँ पिछले सात महीने में आपराधिक घटना में केवल 15 लोगों की जान गई है।

वहीं सड़क दुर्घटना में इतने ही समय में इससे 10 गुणा अधिक लोगों की जान गई है। मतलब सड़क दुर्घटना में 150 लोगों की मौत हो गई है। वही अब दुमका पुलिस सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नए कप्तान पीताम्बर सिंह खेरवार के निर्देशानुसार जिला के सभी थाना क्षेत्रों में यातायात नियमो के प्रति जागरूकता अभियान चला रही हैं।

सड़क हादसों में इजाफा

जिले के तालझारी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बगैर हेमलेट के चल रहे श्रद्धालु बाइक सवार को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही सामाजिक कुरीतियों डायन प्रथा समेत अन्य कुरूतियां के प्रति साप्ताहिक हाट बाजारों में माइकिंग कर एवं पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया।

वहीं जामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू द्वारा बाइक रैली निकाल विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे लोगो को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया। मौके पर बिना हेलमेट चला रहे चालको के बीच हेलमेट का भी वितरण कर हाथ जोड़ आगे से बिना हेमलेट का बाइक नहीं चलाने की नसीहत दी।जामा थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू ने कहा कि सड़क दुर्घटना में हुए मौत के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

कहा कि अगर लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो ये आंकड़े खुद ब खुद कम हो जाएंगे। कहा इस ओर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसी वजह से उपराजधानी में पुलिस लोगों के बीच जागरुकता अभियान चला रही है। इसके माध्यम से लोग ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ पाएंगे। कहा कि नियमों को तोड़ने वालों पर अब कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Share with family and friends: