कोडरमा : Koderma से Ranchi तक का सफर अब होगा और महंगा। रफ्तार भरी सड़क पर Koderma से Ranchi तक का सफर अब और महंगा हो जाएगा।
Koderma के चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी में बने टोल प्लाजा के शुरू होते ही इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों को टोल शुल्क देना होगा। उसके चलते यह सफर अभी की तुलना में महंगा होना तय है। हालांकि, इससे यह दूरी तय करने में समय की बचत होगी।
Koderma के मदनगुंडी में टोल प्लाजा का निर्माण हुआ पूरा
Koderma के चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी में बने टोल प्लाजा का निर्माण पूरा हो गया है। जल्द ही टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहनों से शुल्क भी वसूला जाना भी शुरू होगा।
इससे पहले Koderma से Ranchi जाने के क्रम में हजारीबाग के नगवां और Ranchi से पहले ओरमांझी में वाहन चालकों को टोल चुकाना पड़ता था।
लेकिन अब इस टोल प्लाजा के शुरू हो जाने से अब डेढ़ सौ किलोमीटर की सफर में 3-3 टोल प्लाजा पर वाहनों से वसूली होगी और निजी वाहनों से सफर काफी महंगा हो जाएगा।
मदनगुंडी में स्थानीय लोगों ने अपने आवाजाही को शुल्क-मुक्त रखने की मांग की
मदनगुंडी में बने टोल प्लाजा के कारण आसपास के लोगों ने स्थानीय विस्थापितों को टोल प्लाजा में नौकरी देने के साथ-साथ टोल प्लाजा के निकट रहने वाले लोगों को वाहनों की आवाजाही में निशुल्क करने की मांग की है।
स्थानीय लोगों की माने तो टोल प्लाजा के निर्माण में कई एकड़ जमीन भी अधिग्रहित की गई, जिससे आसपास बने लाइन होटल और ढाबा बंद हो गए। उसके कारण लोग बेरोजगार हो गये।