Bokaro: फैक्ट्री में धमाके के दौरान घायल हुए मजदूर ने तोड़ा दम, हंगामे के बाद कंपनी ने दिए 15.50 लाख रुपये

Bokaro: रविवार को शिवप्रिया स्टील फैक्ट्री में हुए धमाके में घायल हुए मजदूर अखिल कुमार की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। यह खबर जैसे ही सामने आई, परिजनों और स्थानीय लोगों में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई।

Bokaro: कंपनी ने दिए 15.50 लाख रुपये

मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बीजीएच परिसर में झामुमो नेता मंटू यादव, भाजपा नेता विवेक सिंह, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो सहित कई राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे। नेताओं ने मुआवजा और मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर दबाव बनाया।

काफी हो-हंगामे के बाद श्रम अधीक्षक की मध्यस्थता में कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच वार्ता हुई। समझौते के तहत परिजनों को RTGS के माध्यम से 15 लाख रुपये मुआवजा और दाह संस्कार हेतु 50 हजार रुपये नगद दिए गए। साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को फैक्ट्री में नियोजन देने पर सहमति बनी।

Bokaro: औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विवेक सिंह ने सरकार और प्रशासन से सख्त निगरानी और फैक्ट्री नियमों के पालन की मांग की है।

चुमन कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img