बांका: बांका के बाराहट थाना की पुलिस ने दवा व्यवसायी के अपहरण (Kidnapping) के मुख्य साजिशकर्ता को गोड्डा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहरण कांड के मुख्य आरोपी को गोड्डा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर बांका लाई है। मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया कि बीते वर्ष 31 अगस्त को कुछ हथियारबंद बदमाशों ने फिरौती की मांग के लिए एक दवा व्यवसायी अजय कुमार का अपहरण (Kidnapping) कर लिया था। अपराधियों ने अपहृत को मुक्त करने के एवज में 25 लाख रूपये की मांग की थी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत को बरामद कर लिया था साथ ही दो अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में अपराधी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अपहरण कांड के मुख्य आरोपी मो सरफराज की तलाश में जुटी हुई थी।
दवा व्यवसायी के Kidnapping मामले का मुख्य आरोपी गोड्डा से गिरफ्तार
अचानक पुलिस को जानकारी मिली कि सरफराज अपने कुछ साथियों के साथ गोड्डा में एक पार्टी में शामिल होने वाला है जिसके बाद पुलिस ने गोड्डा पुलिस की सहायता से सरफराज को गिरफ्तार कर लिया। बाराहाट पुलिस को मिली सफलता, फिरौती की मांग कर रहे अपराधी को घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो के साथ दो अपराधी को किया गिरफ्तार।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Maner में सरेआम बमबाजी, जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट