हड़ताल पर बैठे रक्तवीरों से मिले मेयर, धरनास्थल से ही स्वास्थ्य मंत्री से की बात

हड़ताल पर बैठे रक्तवीरों से मिले मेयर, धरनास्थल से ही स्वास्थ्य मंत्री से की बात

गया : शहर के गांधी मैदान में बिहार ब्लड डोनर्स संगठन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर विगत एक सप्ताह से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को भी जारी रहा। गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान और पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने इस अनिश्चितकालीन धरना का समर्थन किया। मेयर ने कहा कि ये लोग स्वयं रक्तदाता है। रक्त देने के साथ-साथ लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते है। इनकी मांगें जायज है। उन्होंने कहा कि यह उनकी स्वयं की व्यक्तिगत मांग नहीं है बल्कि समाज हित के लिए

डोनर्स संगठन

यह निःस्वार्थ सेवा करते हैं। इधर पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने धरना स्थल पर से ही सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मोबाइल पर बात पर रक्तवीरों की मांगों से उन्हें अवगत कराया, साथ ही जल्द मांग को पूरा करने की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राष्ट्रीय कन्वेयर सोनी कुमार वर्मा को आश्वासन दिया कि जल्द मांगें पूरी हो जाएगी। इसके लिए विभाग को पत्र निर्गत करने का आदेश भी दिया जा चुका है। इस मौके पर शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय कन्वेयर सोनी कुमार वर्मा, राजकुमार गुप्ता, अनिरुद्ध लोहिया, कार्तिक चौधरी, डॉक्टर संदीप कुमार, सागर कुमार, गुंजन कुमार, अतुल कुमार, उमेश प्रसाद और नीरज कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े : PNB बैंक से 2 खाताधारकों के एकाउंट से साइबर ठगों ने की फ्रॉड बाजी

यह भी देखें : 

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: