’60 दिनों तक चलता रहेगा स्वच्छता का ‘महाअभियान’, छठ पूजा तक बदल जाएगी शहर की सूरत’

'60 दिनों तक चलता रहेगा स्वच्छता का 'महाअभियान', छठ पूजा तक बदल जाएगी शहर की सूरत'

पटना : दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के तहत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल संग नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने शहीद स्मारक (सत्यमूर्ति) पर स्वच्छता अभियान चलाया और साफ सफाई कर पुष्पमाला अर्पित किया। वहीं इसके बाद सभी मिठापुर स्थित दयानंद बालिका उच्च विधायलय पहुंचे, जहां सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सफाईकर्मियों को सम्मानित कर स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सफाईकर्मियों के समर्पण और मेहनत के प्रति हम सदैव कृतज्ञ हैं, और उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एनडीए सरकार हमेशा अग्रसर है। हम इस स्वच्छता कार्यक्रम को 60 दिनों तक चलाने वाले है। अभी तक 15 दिनों में हमने महा अभियान के पहला पड़ाव के कार्यक्रम को पूरा किया है। अगले 45 और दिनों तक ये कार्यक्रम चलता रहेगा। हमारा उद्देश्य पटना को चकाचक बनाने के साथ-साथ सेग्रीगेट करना भी है। इसके लिए हमे आप सभी का साथ चाहिए। हमें आज से ही अपने घर में गिला और सुखा कचरा के लिए दो डस्टबिन रखने का आदत लाना है। साथ ही डस्टबिन के साथ सेलफी लेकर पोस्ट करना है। हमें स्वच्छता को अपने स्वभाव के साथ व्यवहार में भी लाना है। अगर आप सभी का साथ रहा तो इस छठ पूजा तक शहर ही सूरत बदल जाएगी।

मौके पर मौजूद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए और राज्य को स्वच्छ बनाने के लिए मैं मंत्री नितिन नवीन और पटना नगर निगम का अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं। साथ ही मैं सभी स्वच्छता मित्र का भी धन्यवाद करता है। वो सभी भगवान का रूप है। आपके कारण ही आज पटना स्वच्छ नज़र आ रहा है। उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पहले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वच्छता मिशन की शुरुआत की थी। उन्होंने सफाई कर्मियों का पैर धोते हुए कहा था कि यही मेरी सेवा है और यही मेरा कर्तव्य है। ऐसे में उनकी इस सेवा भावना से देश भर के लोग जुड़ गए और आज हम सभी स्वच्छता को अपना कर्तव्य मान रहे है।

यह भी देखें :

इधर, बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का एक अहम महत्व है। जैसे हम अपने शरीर को स्वच्छ रखते है वैसे ही हमे अपने शहर और इलाके को भी स्वच्छ रखना होगा। मैं मेरा शहर मेरी जवाबदेही के इस भाव के साथ पूरी तरह से खड़ा हूं। मैं अपने सभी स्वच्छता मित्रों का भी धन्यवाद करता हूं जिनकी वजह से आज शहर की सूरत बदली- बदली सी नजर आ रही है।

यह भी पढ़े : महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: