डिजिटल डेस्क : CM Yogi के काशी दौरे के अंदाज का संदेश-मार्च में वाराणसी आएंगे PM Modi। CM Yogi आदित्यनाथ के इस बार के बीते बुधवार से शुरू हुए काशी दौरे से साफ हो गया है कि PM Modi का वाराणसी दौरा इसी महीने के अंत में होगा।
Highlights
CM Yogi के मौजूदा वाराणसी दौरे और विकास कार्यों की समीक्षा से साफ हो गया है कि PM नरेंद्र Modi मार्च अंत तक काशी आएंगे। नवरात्र से पहले ही PM Modi के काशी आने का कार्यक्रम बन सकता है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, PM Modi अपने संसदीय दौरे पर इस बार वाराणसी को 900 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं।
400 करोड़ की परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
PM नरेंद्र Modi के इसी माह वाराणसी दौरे पहुंचने को लेकर प्रशासनिक तौर पर CM Yogi आदित्यनाथ द्वारा अपने दो दिवसीय वाराणसी प्रवास के दौरान कई अहम परियोजानाओं की समीक्षा की जा रही है।

उसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ की प्राथमिकता रूचि वाले परियोजनाओं की समीक्षा से संकेत मिला है कि PM Modi कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जबकि तैयार हो चुकी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ करेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री इस बार वाराणसी को कुल 900 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल रहेगा।
500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। ज्यादातर काम लोकनिर्माण विभाग की तरफ से कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के हाथों ही मंडलीय कार्यालय का शिलान्यास कराया जाएगा।

यूपी के हर जिले में 100 एकड़ में बनेगा एंप्लायमेंट जोन
अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे CM Yogi आदित्यनाथ ने कई अहम जानकारियां भी साझा की हैं।
CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि –‘…लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर यूपी के हर जिले में 100 एकड़ में एंप्लायमेंट जोन बनेगा। इसमें काशी और जौनपुर का नाम भी शामिल है।
…एंप्लायमेंट जोन के माध्यम से प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाएगी। युवाओं की कॅरिअर काउंसिलिंग कराई जाएगी। …सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को अपने जिले में ही रोजगार मिल सके। रोजगार के लिए किसी को बाहर न जाना पड़े।’
इससे पहले वाराणासी के सर्किट हाउस में विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। PWD (लोक निर्माण विभाग) के ज्यादातर प्रोजेक्ट देरी से चलते मिले। इस पर CM Yogi ने नाराजगी जताई।
CM Yogi ने अधिकारियों से संख्त लहजे में कहा कि धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर की आवाज पर स्थायी नियंत्रण और कार्रवाई करें।
CM Yogi ने वाराणसी के गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस मौके पर CM Yogi ने कहा कि –‘ स्टेडियम का निर्माण समय से पूरा कराया जाएगा। कानपुर और लखनऊ के बाद तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम काशी में बन रहा है। इसकी दर्शक क्षमता 30 हजार है।’
CM Yogi ने गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। इस दौरान डीएम एस राजलिंगम ने जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं की जानकारी पीपीटी के माध्यम से शुरू की।

काशी विश्वनाथ और कालभैरव का CM Yogi ने किया दर्शन पूजन
अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचने पर CM Yogi आदित्यानाथ ने श्री काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर जाकर दर्शन पूजन किया। काशी का कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद CM Yogi श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे।
CM Yogi सीधे बाबा कालभैरव मंदिर पहुंचे। वहां CM Yogi ने कालभैरव की आरती की। दर्शन-पूजन के बाद CM Yogi का काफिला श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर रवाना हो गया। वहां CM Yogi ने बाबा का षोडशोपचार पूजन किया।
वहां से CM Yogi मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए पहुंचे। पिछले दिनों महंत शंकरपुरी ने सीएम को कुंभाभिषेक का प्रसाद सौंपा था तो CM Yogi ने जल्द ही माता के दर्शन के लिए आने का वादा किया था। मंदिर प्रशासन के मुताबिक CM Yogi आदित्यनाथ ने तीन साल बाद मां अन्नपूर्णा का दर्शन पूजन किया गया।