Ranchi: जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र में हुए सोमनाथ उरांव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में झरिया उरांव नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अवैध संबंध के शक में सोमनाथ की हत्या करने की बात स्वीकार की है।
Ranchi: अवैध संबंध के शक में हत्या
पुलिस के अनुसार, झरिया उरांव को संदेह था कि सोमनाथ का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। इसी शक के चलते उसने टांगी से बेरहमी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी (कुल्हाड़ी) भी बरामद कर ली गई है।
Ranchi: हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद से ही नरकोपी थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है, जिससे यदि इसमें कोई और व्यक्ति या साजिश शामिल हो, तो उसका भी खुलासा किया जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी जानकारी सामने लाई जाएगी।
Highlights