Thursday, July 3, 2025

Related Posts

भागलपुर में किराना व्यापारी की हत्या, इलाके में दहशत, विधायक गोपाल ने यादव जाति को थेथर व ढीठ बताया

भागलपुर : भागलपुर के नवगछिया में बीच बाजार में किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल हो गया है। नवगछिया के हड़िया पट्टी इलाके में घटी मृतक की पहचान विनय कुमार गुप्ता के रूप में हुई है, जो विश्वनाथ गुप्ता के पुत्र थे और पिछले कई वर्षों से किराना की दुकान चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी दुकान में घुसे और बिना किसी बहस के विनय कुमार को निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली लगते ही वे गिर पड़े और स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भागलपुर में किराना व्यापारी की हत्या, इलाके में दहशत, विधायक गोपाल ने यादव जाति को थेथर व ढीठ बताया

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपनी टीम के साथ जांच में जुट गई है

घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपनी टीम के साथ जांच में जुट गई है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस आपसी दुश्मनी, रंगदारी या किसी अन्य व्यक्तिगत रंजिश के एंगल से भी जांच कर रहे हैं। आसपास के व्यापारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है। इस घटना से पूरे बाजार में दहशत का माहौल है और स्थानीय व्यवसायी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

घटनास्थल पर JDU विधायक पहुंचे और लोगों से बातचीत की

वहीं गोपालपुर से जदयू के विधायक गोपाल मंडल भी मौके पर पहुंचे लोगों से बातचीत की। विधायक ने बातचीत करते हुए सभापति के पति डब्लू यादव पर ही गंभीर आरोप लगा दिए हैं। उसे ही हत्यारा घोषित कर दिया और कार्रवाई की भी मांग की है। गोपाल मंडल ने कहा कि चुनाव को लेकर दहशत फैलाने के लिए डब्लू यादव ने ऐसा कार्य किया। अभी अभियान चलाया जा रहा है कि गोपाल मंडल को हटाओ लेकिन गोपाल मंडल हट गया तो टिकेगा कौन। कोई बनिया जीतकर आ जाए तो मारेगा उसको पांच थप्पड़ घर भगा देगा। यादव को लेकर उन्होंने कहा कि यह यादव जाति ढीठ और थेथर होता है। शासनकाल भले ही नीतीश कुमार का है लेकिन वर्चस्व उसी का है। डब्लू यादव को भगा देना चाहिए यह लड़के को जमाकर यहां वहां गोली चलवाता है। पुलिस जल्द अपराधी को धर-पकड़कर हम तो कहेंगे कि डब्लू यादव को ही पकड़ कर जेल में डाला।

यह भी देखें :

घटना को लेकर व्यवसायी वर्गों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है

इधर, घटना को लेकर व्यवसायी वर्गों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। मुख्य बाजार में इस तरह की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। रात में यह घटना हुई है लेकिन आसपास पुलिस के एक भी जवान मौजूद नहीं थे और ना ही गश्ती वाहन गस्ती करती नजर आई थी। ऐसे में लापरवाह पुलिस कर्मियों पर भी अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़े : लूटकांड में संलिप्त 5 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजीव ठाकुर की रिपोर्ट