रांची : विधानसभा के विशेष सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता का नाम सार्वजनिक हो जाएगा। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर गुरुवार को नई दिल्ली लौट गए हैं और माना जा रहा है कि वे शुक्रवार की शाम तक आलाकमान से चर्चा कर विधायक दल के नेता का नाम सार्वजनिक कर देंगे।
अभी तक की सूचना के अनुसार इसके लिए बन्ना गुप्ता का नाम आगे चल रहा है। बन्ना गुप्ता तीन बार के विधायक होने के साथ-साथ वैश्य बिरादरी और पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। कांग्रेस को एक ऐसे नेता की तलाश लंबे समय से थी जो पिछड़ों का नेतृत्व कर सके।
विधानसभा के शेष बचे कार्यकाल में कांग्रेस विधायक दल के नेता कादायित्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मिल सकता है। अभी तक के विधायकों में सबसे अनुभवी होने के आधार पर उन्हें यह लाभ मिलेगा। हालांकि वर्तमान कैबिनेट में वित्त मंत्री डा. रामेश्वर उरांव का नाम उनसे ऊपर है।