विपक्ष की बैठक से अलग हो सकती है केन्द्रक!

रांची: पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले कई नेता पटना की ओर अपना कदम बढ़ा रहे हैं। अब तक आप को कांग्रेस ने शुक्रवार की इस बैठक में राज्यसभा में अध्यादेश पर समर्थन करने का आश्वासन नहीं दिया है। आम आदमी पार्टी का (AAP) अब विपक्ष की इस बैठक से वाकआउट करने की संभावना है।

मामल पर सूत्रों ने कहा है कि जब तक आप को कांग्रेस अध्यादेश पर समर्थन नहीं देती है तब तक इस बात की संभ्‍भावना कम है कि आप विपक्ष की बैठक मे शामिल हो. यह नया घटनाक्रम विपक्ष के एक और दरार को दर्शाता है। आम आदमी पार्टी इस संकट के बीच विपक्ष की बैठक से अलग होने की संभावना दिख रही है।

केन्‍द्र सरकार के द्वारा लाया गया अध्‍यादेश को सरल शब्दों में कहें तो इस अध्यादेश के तहत अधिकारियों की ट्रांसफ़र और पोस्टिंग से जुड़ा आख़िरी फैसला लेने का हक़ दिल्‍ली के उपराज्यपाल को वापस दे दिया गया है. सरकार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) अध्यादेश, 2023 लेकर आई है. इसके तहत दिल्ली में सेवा दे रहे ‘दानिक्स’ कैडर के ‘ग्रुप-ए’ अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए ‘राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण’ गठित किया जाएगा. दानिक्स यानी दिल्ली, अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप, दमन एंड दीव, दादरा एंड नागर हवेली सिविल सर्विसेस.

 

 

Share with family and friends: