झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन बना रहा रिकॉर्ड, रांची में मिले 1316 नए केस

झारखंड में मिले 3553 संक्रमित, एक्टिव मरीज 10 हजार के पार, सूबे में दो की मौत

रांची : झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को राजय में एक साथ 3553 मरीज मिले, जिसमें 1316 केवल रांची के हैं. जनवरी के बीते पांच दिनों में ही रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या 1007 से 3553 तक पहुंच चुकी है. यानी करीब साढ़े तीन गुना हो गई. राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 10,990 पहुंच चुकी है. जिसमें 42 प्रतिशत यानी 4628 एक्टिव मरीज केवल रांची में हैं. बुधवार को लातेहार एसपी और पतरातू के बीडीओ भी संक्रमित मिले. इसके अलावा लोहरदगा में डीसी ऑफिस में कार्यरत चार कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं.

बुधवार को भी राज्य में दो मरीजों की मौत हुई. एक मौत रिम्स में जबकि दूसरी धनबाद में हुई. रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार को ललगुटुवा रांची के 46 वर्षीय कोरोना संक्रमित भर्ती हुआ था. इलाज के दौरान मंगलवार देर रात ही उसकी मौत हो गई.

रिम्स में 179 मरीज मिले

रांची में मिले मरीजों में 179 की पुष्टि केवल रिम्स में हुई. रिम्स में बुधवार को 1493 सैंपलों की जांच हुई.

23 जिलों में संक्रमित मरीज

राज्य के 23 जिलों में बुधवार को नए मरीज मिले. रांची के सर्वाधिक 658 मरीज पूर्वी सिंहभूम में मिले. धनबाद में 223, बोकारो में 202, चाईबासा में 160, रामगढ़ में 147, देवघर में 145, हजारीबाग में 121 और कोडरमा में 112 मरीज मिले. अन्य जिलों में संक्रमितों की संख्या कम रही.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *