गया : मंगलवार की देर रात बैंक मैनेजर अजय कुमार परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे. इसी बीच बच्चों के कमरे से रोने की आवाज़ आई तो उन्होंने पत्नी को देखने के लिए भेजा. थोड़ी ही देर बाद उन्हे पत्नी के भी रोने की आवाज़ सुनाई दी.
इसके बाद भागे-भागे अजय कुमार खुद बच्चों के कमरे में पहुंचे. वहां जो नज़ारा उन्होंने देखा तो सकते में आ गए. तीन लुटेरे पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट कर रहे थे. लुटेरों ने सभी को गन प्वाइंट पर ले रखा था. इसके बाद अजय लुटेरों से भिड़ गए. इस दौरान अपराधियों ने फायर करने की कोशिश भी की, लेकिन पिस्तौल धोखा दे गया.
अजय के मुताबिक वो और उनकी पत्नी लुटेरों से भिड़ गए. हालांकि दोनों जख्मी हो गए, लेकिन हार नहीं मानी और शोर मचाने लगे. चीख-चिल्लाहट सुनकर पड़ोसी इकट्ठा होने लगे. भीड़ जमा होता देख लुटेरे भागने लगे. दो लुटेरे तो वारदात को अंजाम देकर भागने में कामयाब रहे, लेकिन घायल होने के बावजूद उन्होंने एक लुटेरे को दबोच ही लिया.
पीड़ित परिवार से सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पकड़े गए अपराधी को हिरासत में ले लिया. घटना ज़िले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के दंडीबाग मुहल्ले की है. अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से एक बैंक मैनेजर के घर में घुसकर काफी उत्पात मचाया. पीड़ित बैंक मैनेजर का नाम अजय कुमार है और वो केनरा बैंक में कार्यरत हैं.
अजय कुमार की पत्नी के मुताबिक लुटेरे एक लाख नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात लेकर भागने में कामयाब रहे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला जा रहा है.
रिपोर्ट : राममूर्ति पाठक
रांची-पटना फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, छह से ज्यादा घायल