Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

लालू प्रसाद यादव की सजा बढ़ाने की याचिका हाईकोर्ट में स्वीकार, दुमका कोषागार घोटाले में फिर से होगी सुनवाई

रांची : झारखंड हाई कोर्ट में आज चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार मामले में एक अहम सुनवाई हुई। इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई थी। अब इस सजा को बढ़ाने की मांग को लेकर दाखिल सीबीआई की अपील को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि इस अपील की सुनवाई लालू प्रसाद यादव सहित अन्य दोषियों द्वारा दाखिल क्रिमिनल अपील के साथ की जाएगी। इस प्रक्रिया के अंतर्गत तीनों दोषियों की याचिकाओं और सीबीआई की सजा बढ़ाने की अपील की संयुक्त रूप से सुनवाई की जाएगी।

लालू प्रसाद यादव की ओर से अदालत में उपस्थित अधिवक्ता प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हाई कोर्ट ने प्रार्थी की ओर से दायर इस अपील को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान सीबीआई द्वारा प्रस्तुत तथ्यों और बचाव पक्ष की दलीलों को अदालत एक साथ सुनेगी।

यह मामला दुमका कोषागार से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है, जो चारा घोटाले के चार प्रमुख मामलों में से एक है। पहले ही लालू प्रसाद यादव को इस घोटाले के विभिन्न मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है।

हाई कोर्ट की यह सुनवाई चारा घोटाले के कानूनी इतिहास में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ती है, क्योंकि इसमें यह तय होगा कि पूर्व में सुनाई गई सजा पर्याप्त थी या उसमें और बढ़ोतरी की आवश्यकता है।