किशोरावस्था के मन को टटोलते नाटक “ज़िद” और “रोल नंबर 73” का हुआ मंचन

रांचीः रविवार की शाम को कडरू स्थित ‘झारखण्ड फिल्म एंड थिएटर अकेडमी‘ के स्टूडियो थिएटर में “मुद्दा एक, नाटक दो” के तहत दो अलग अलग नाटक का मंचन किया गया. जिसमें शामिल थे “ज़िद” और “रोल नंबर 73”, जिसका लेखन और निर्देशन राजीव सिन्हा ने किया. इन दिनों शहर में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी है, जिसमें ज़्यादातर किशोरावस्था के बच्चे है, ऐसी ही घटनाओं से प्रेरित दोनों ही नाटकों में किशोरावस्था के मन को टटोलने की कोशिश की गई है.

ये कलाकार रहे शामिल

दोनों ही नाटकों में अभिनय कर रहे कलाकारों में अंकिता प्रजापति, प्रतिभा प्रजापति, नूतन सिन्हा, राजलक्ष्मी, अभिनव आरोही, कौशल ताम्रकार, जगदीश प्रजापति, शिवशक्ति राय, राहुल सिंह, रंजीत कुमार, अब्दुल तौफीक, अनुराग तिर्की, गौरव राज, निकेश तिग्गा, विक्रम कुमार, रौशन कालिंदी और दिव्य प्रकाश शामिल थे.

ज़िद: कहानी में दिखाया गया कि ललित नाम का एक किशोर किस तरह से अपनी ज़िद मनवाने के लिए घर में भूख हड़ताल पर बैठ जाता है, आखिरकार उसके पिता और दादा उसकी ज़िद के आगे पिघल जाते है, और उसकी सभी डिमांड पूरी कर देते हैं, अंत में एक सड़क हादसे में में ललित कि जान चली जाती है, और परिवार बिलखता रह जाता है.

रॉल नंबर 73 : कहानी में दिखाया गया कि रक्षिता कैसे घर से लेकर बाहर के लोगों कि नकारात्मक बातों से प्रभावित हो कर आत्महत्या करने पर उतारू हो जाती है, जबकि ऐन मौके पर एक आईपीएस अफसर उसे मोटीवेट करते हैं और फिर रक्षिता को अपनी गलतियों का एहसास हो जाता है.

 

Share with family and friends: