बक्सर: पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार में रोजाना शराब की खेप पकड़ी जा रही है. लेकिन शराब तस्कर और शराब पीने वाले पुलिस के लिए रोज नई-नई चुनौती पेश कर रहे हैं. बक्सर में पुलिस और उत्पाद विभाग से बचने के लिए अब दूध की टंकियों में भरकर शराब की सप्लाई की जा रही है. इसका खुलासा तब हुआ जब वीर कुअंर सिंह सेतु पर दूध की जगह शराब से भरी टंकी पकड़ा गया. दरअसल मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग के दारोगा की नज़र दूध की टंकी लदी साइकिल पर पड़ी. इसके बाद उन्हे शक हुआ तो टंकी को चेक करने पहुंच गए. जब टंकी खोला तो हैरान रह गए क्योंकि उसमें दूध की जगह शराब भरा मिला. हालांकि मौके की नज़ाकत को देखते हुए शराब तस्कर भाग निकला. उसकी तलाश जारी है.
रिपोर्ट : धीरज कुमार