‘तीन-तीन हजार में बिक रहा लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष का पद’

AURANGABAD: औरंगाबाद में 23वें स्थापना दिवस पर दो फाड़ दिखने के साथ ही लोजपा(रामविलास) की राजनीति में भूचाल आ गया है. पार्टी के एक गुट द्वारा आयोजित स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के बाद पार्टी की गोह प्रखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष कपिलदेव पासवान ने बड़ा आरोप लगाया है.

जिलाध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप

उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर तीन-तीन हजार में प्रखंड अध्यक्ष का पद बेच रहे हैं. कहा के जिलाध्यक्ष पार्टी का झंडा, डंडा और लेटर पैड साथ लेकर चलते हैं, राह चलते सड़क पर ही रूपये लेकर वे किसी को भी प्रखंड अध्यक्ष पद का मनोनयन पत्र सौंप देते हैं. उन्होने कहा कि पहले वे पार्टी के गोह प्रखंड अध्यक्ष थे, बाद में जिलाध्यक्ष ने तीन हजार रूपये लेकर दूसरे नेता को प्रखंड अध्यक्ष बना दिया.

प्रखंड अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग की

वहीं पार्टी के एक दूसरे नेता लोजपा रामविलास के जिला सचिव रामविलास पासवान ने आरोप लगाया कि पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर ने पार्टी को दुकान बना रखा है. उनका जब मन होता है किसी को प्रखंड अध्यक्ष बना देते हैं और किसी को भी हटा देते हैं. उन्होंने जिलाध्यक्ष पर पार्टी को मनमाने तरीके से चलाने का आरोप लगाया है.उन्होंने अनूप ठाकुर को जिलाध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है.


पार्टी अध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार


इस बारे में पूछे जाने पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि उनपर लगाये गये सारे आरोप निराधार हैं. अगर कोई रूपये लेकर प्रखंड अध्यक्ष का पद बांटने का आरोप लगा रहे हैं, तो वह इसका प्रमाण भी दें. उन्होंने कहा कि उनके उपर लगे आरोपों को यदि साबित कर दिया जाता है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और राजनीति से सन्यास ले लेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह का आरोप लगाना पार्टी विरोधी कार्य है और पार्टी विरोधी कार्य करनेवाले ऐसे नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: दीनानाथ

Share with family and friends: