DHANBAD: 37वें नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में अब धनबाद की दो बेटियों को दम दिखेगा. इंदौर में 21 दिसंबर से शुरु होेने वाले प्रतियोगिता में धनबाद की प्रियंका और रानी के साथ जमशेदपुर, बोकारो और सिंदरी के खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखाएंगे.
21 से 27 तक इंदौर में होगा प्रतियोगिता का आयोजन
37वां यूथ नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम में धनबाद के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है. यह आयोजन 21 से 27 दिसम्बर तक इंदौर में हो रहा है. टीम झारखंड में प्रियंका और रानी दो खिलाड़ी बालिका वर्ग में निर्मला स्कूल गोविंदपुर धनबाद के हैं.
छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन बालक और
बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने जमकर मैदान में पसीना बहाया.
भारतीय बास्केटबॉल टीम के मुख्य कोच रह चुके
जेपी सिंह निर्मला ग्राउंड में झारखंड स्टेट प्रशिक्षण शिविर
में उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं. जेपी सिंह टीम इंडिया के
कोच रह चुके हैं और वर्तमान में झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन
के सचिव हैं. नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए
झारखंड स्टेट बॉस्केटबॉल टीम 18 को रवाना होगी.
स्कूल के प्राचार्य फादर एलेक्स एवं निदेशक फादर
अजय ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के किये शुभकामनाएं दी है.
धनबाद के अलावा रांची, जमशेदपुर समेत कई जिलों के खिलाड़ी भी चयनित
कोच जेपी सिंह ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में जमशेदपुर, रांची, सिंदरी, धनबाद के खिलाड़ी शामिल है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों टीम के चयन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.जिसमें खिलाड़ियों का चयन किया गया.