लोधमा-पिसका बाईपासिंग हटिया परियोजना कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु

रांचीः राउरकेला से टोरी को जोड़ने वाली रेल लिंक का निर्माण किया जाना है. लिंक लाईन को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. लिंक लाईन के लिए लोधमा-पिसका बाईपासिंग हटिया परियोजना कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. नगड़ी अंचल क्षेत्र के कुल्दुम गांव में इस परियोजना के लिए 3.290 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. जिला प्रशासन ने कहा कि भूमि का निरिक्षण जल्द ही किया जाएगा. साथ ही इस जमीन की खरीद बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है. संबंधित जमीन को लेकर जिला भू अर्जन कार्यालय में 60 दिन क अंदर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है.

472 करोड़ की लागत से होगा रेल लिंक का निर्माण

लिंक लाईन के निर्माण से आनेवाले समय में लोधमा-पिस्का रेल लिंक लाइन राउरकेला से टोरी को जोड़ने मे अहम् भूमिका निभाने वाली है. सभी रांची और हटिया से गुजरने वाली मालगाड़ी इसी लिंक से होकर जाएंगी. इससे रांची-हटिया स्टेशन से अधिक पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का आसानी से आवागमन हो पाएगा. साथ ही समय की भी बचत होगी. लिंक लाइन 17 किलोमीटर लम्बी होगी. रेल मंडल ने इसकी स्वीकृति पिछले साल ही दे दी थी. 150 एकड़ जमीन इस रेल लाइन के लिए अध्ग्राहित की जाएगी. 472 करोड़ की लागत से इस रेल लिंक का निर्माण किया जाएगा.

Share with family and friends: