जहानाबाद: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को जहानाबाद पहुंचे, जहाँ उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता कक्कू जी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि पार्टी को कक्कू जी की कमी हमेशा खलेगी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर भी कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और राज्य सरकार किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शेगी नहीं।
यह भी पढ़ें – व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता…
इस मामले में जल्द और सख्त कार्रवाई होगी। सरकार अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी की हालिया मीडिया को लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग जमीन खा गए, चारा खा गए उन्हें बिहार की जनता अब सब समझ चुकी है। उन्होंने तेजस्वी पर जनता को गुमराह करने और भ्रष्टाचार की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर जवाब देने को तैयार है।
यह भी पढ़ें- सांप का रेस्क्यू करते हुए देखते ही देखते चली गई स्नेक कैचर की जान, हुआ था ऐसा कि…
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
जहानाबाद से मुजफ्फर इमाम की रिपोर्ट