जहानाबाद: जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में आक्रोश देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीया युवती शौच के लिए घर से बाहर निकली थी इसी दौरान गांव के ही दो युवक रवि कुमार यादव और मंझले यादव ने उसके साथ जबरदस्ती की। युवती ने जब शोर मचाया तब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकले।
यह भी पढ़ें – बिहार का शोक दिखाने लगी है रौद्र रूप, एक दर्जन से अधिक….
घटना के बाद पीड़िता ने अपने पिता के साथ हुलासगंज थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल जांच कराया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- दारोगा ने व्यवसायी के घर में घुस की थी लूट, 3 दबोचे गए…
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
जहानाबाद से मुजफ्फर इमाम की रिपोर्ट