धनबाद जेल में 5 घंटे तक चली छापेमारी

धनबादः गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद धनबाद जिला प्रशासन और पुलिस लगातार धनबाद जेल की गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की गई।

छापेमारी में डीसी के अलावे अपर सम्हर्ता, एसडीम, सिटी एसपी, डीएसपी समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहें। लगभग 5 घंटे तक चली छापेमारी अभियान के दौरान जेल में कैदियों की सुरक्षा और जेल मैनुअल का कड़ाई से पालन करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।

कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई

हालांकि कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने की सूचना नहीं है। इसके अलावे पिछले दिनों गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद जेल में मची अफरा-तफरी के बाद की घटनाओं की भी जांच पड़ताल की एवं सभी वार्डों की सघन तलाशी अभियान चलाई गई।

ये भी पढे़ं- 200 टन अवैध कोयला जब्त

वहीं मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने बताया कि कैदियों को मिलने वाले खाने-पीने की चीजों की गुणवत्ता आदि की भी जांच की गई है। इसके अलावा जेल मैनुअल का सही तरीके से पालन हो इसके लिए निर्देश दिया गया है।

साथ ही उन्होंने बताया कि 16 कैदियों को दूसरे जिलों में शिफ्ट किया जाना था जिसमें 9 कैदियों को शिफ्ट कर दिया गया है। शेष को शिफ्ट करने की प्रक्रिया जारी है।

Share with family and friends: