पूर्णिया : पूर्णिया से एक बड़ी दुखद खबर आई है जहां चूल्हे की चिंगारी ने एक साथ कई घरों को जला कर राख करते हुए एक छह वर्षीय बच्ची को अपने आगोश में ले लिया। वहीं इस आग की लपटें में तीन महिला भी पूरी तरह झुलस गई है। ग्रामीणों की माने तो आग की तेज पलटें देखते ही देखते लगभग 30 घरों को पूरी तरह खाख कर दिया। जबकि रात्रि में सभी शादी समारोह में शामिल थे। जहां दुल्हन के विदा होने के बाद दोपहर में सभी थके हाल सो रहे थे। घटना बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के सिरसिया लक्ष्मीपुर की है।
मृतक बच्चे की पहचान मलिक पासवान की छह वर्षीय बेटी नंदनी कुमारी के रूप में हुआ है। घटना के बाबत मृतक बच्ची के चाचा शंभू पासवान ने बताया कि चूल्हे की चिंगारी से आग पछिया हवा के कारण बढ़ा और एक साथ 30 घरों को जला दिया। अब हम सभी परिवारों को तत्काल रहने और खाने की परेशानी होने लगी है। वहीं पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग किया है।
यह भी पढ़े : Purnea Fire : खुश्कीबाग के मंडी में भीषण आग, मौके पर पहुंचे पप्पू
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
श्याम नंदन की रिपोर्ट