BHAGALPUR: कहते हैं जिस पत्थर पर राम नाम लिख दो वो नहीं डूबता, रामसेतु भी इन्हीं पत्थरों से बना जब रावण पर विजय पाने के लिए भगवान श्रीराम को लंका जाना था. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है भागलपुर में . यहां एक अद्भुत पत्थर मिला है जो नदी में फेंकने पर भी पानी में नहीं डूबता है.
भागलपुर में यह मामला उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब धोबी घाट से बच्चा एक पत्थर लेकर घर आया.
धोबी घाट के पास बच्चे को मिला था पत्थर
खंजरपुर निवासी विजय कुमार पासवान के आठ वर्षीय पुत्र ब्रिगेडियर पासवान गाय का चारा लाने के लिए दियारा जा रहे थे इसी दौरान धोबी घाट के पास उसने तैरते हुए एक पत्थर को देखा. तभी मासूम बच्चा पत्थर के करीब गया पत्थर को जैसे उठाया बहुत हल्का था जिसमें श्री राम लिखा हुआ पाया. पत्थर को लेकर घर पहुंचा जहां पर पत्थर को देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग ब्रिगेडियर के घर पर पहुंच गये। लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं है.
‘स्पंज के समान बहुत अधिक छिद्रों वाला पत्थर’
बताया यह भी जाता है कि पत्थर बहुत पुराना है हालांकि इंटरनेट के
मुताबिक यह एक स्पंज के समान बहुत अधिक छिद्रोें वाला खुरदरा पत्थर होता है.
इसमें हवा भरी रहती है बिलकुल स्पंज के समान और
इसी कारण इसका घनत्व पानी से कम होता है और यह पानी पर तैरता है.
पत्थर पर लिखे श्रीराम को देखते हुए लोगों ने की पूजा-अर्चना
हालांकि लोगों ने पत्थर पर लिखे श्रीराम को देखते हुए
पूजा अर्चना करना भी शुरू कर दी. धीरे-धीरे इस पत्थर
की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई. भागलपुर का अनोखा पत्थर
मिलने के बाद आसपास के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है लोग इसे भगवान भी मान रहे हैं.