40.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

अजूबा पत्थर : नदी के पानी में भी नहीं डूबा ‘राम’ लिखा पत्थर

BHAGALPUR: कहते हैं जिस पत्थर पर राम नाम लिख दो वो नहीं डूबता, रामसेतु भी इन्हीं पत्थरों से बना जब रावण पर विजय पाने के लिए भगवान श्रीराम को लंका जाना था. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है भागलपुर में . यहां एक अद्भुत पत्थर मिला है जो नदी में फेंकने पर भी पानी में नहीं डूबता है.
भागलपुर में यह मामला उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब धोबी घाट से बच्चा एक पत्थर लेकर घर आया.

22Scope News

धोबी घाट के पास बच्चे को मिला था पत्थर


खंजरपुर निवासी विजय कुमार पासवान के आठ वर्षीय पुत्र ब्रिगेडियर पासवान गाय का चारा लाने के लिए दियारा जा रहे थे इसी दौरान धोबी घाट के पास उसने तैरते हुए एक पत्थर को देखा. तभी मासूम बच्चा पत्थर के करीब गया पत्थर को जैसे उठाया बहुत हल्का था जिसमें श्री राम लिखा हुआ पाया. पत्थर को लेकर घर पहुंचा जहां पर पत्थर को देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग ब्रिगेडियर के घर पर पहुंच गये। लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं है.


‘स्पंज के समान बहुत अधिक छिद्रों वाला पत्थर’

22Scope News


बताया यह भी जाता है कि पत्थर बहुत पुराना है हालांकि इंटरनेट के

मुताबिक यह एक स्पंज के समान बहुत अधिक छिद्रोें वाला खुरदरा पत्थर होता है.

इसमें हवा भरी रहती है बिलकुल स्पंज के समान और

इसी कारण इसका घनत्व पानी से कम होता है और यह पानी पर तैरता है.

पत्थर पर लिखे श्रीराम को देखते हुए लोगों ने की पूजा-अर्चना


हालांकि लोगों ने पत्थर पर लिखे श्रीराम को देखते हुए

पूजा अर्चना करना भी शुरू कर दी. धीरे-धीरे इस पत्थर

की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई. भागलपुर का अनोखा पत्थर

मिलने के बाद आसपास के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है लोग इसे भगवान भी मान रहे हैं.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles