फुलवारीशरीफ : पटना एम्स में आज यानी चार अगस्त को चौथे दिन भी जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टर्स का हड़ताल जारी है। जिसके कारण ओपीडी और आईपीडी में दिखाने आने मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी और आईपीडी में फैकल्टी डॉक्टर्स द्वारा इलाज जारी है। हड़ताल में शामिल डॉक्टर ने हाथ में बैनर लेकर वी फॉर जस्टिस और वापस लो वापस लो आवेदन वापस लो का नारा लगाया।
सुरक्षा नहीं तो सेवा नहीं, विधायक तुम माफी मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद की
उन्होंने नारा देते हुए कहा कि सुरक्षा नहीं तो सेवा नहीं और विधायक तुम माफी मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। हड़ताल में शामिल डॉक्टर्स ने अपने हाथ में लिए बैनर में ‘डॉक्टर्स है सभी का सेवक वीआईपी का गुलाम नहीं’ जिसे स्लोगन लिख रखा था। आज से आईजीआईएमएस, एनएमसीएच और पीएमसीएच के डॉक्टर भी समर्थन में काला बिला लगाकर काम कर रहे हैं। डॉक्टर ने बताया कि जबतक नाम वापस नहीं लिया जाएगा हड़ताल हमारी जारी रहेगा। इमरजेंसी सेवास आईपीडी और ओपीडी ठप है। वहीं डॉक्टरों ने मरीज से अपील किया है कि आपलोग भी आगे आए और वीआईपी कल्चर को खत्म किया जाए।
यह भी पढ़े : पटना AIIMS में डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला गरमाया, रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध जारी
पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट
Highlights