Ranchi-आन्दोलनरत पारा शिक्षकों ने सरकार द्वारा प्रस्तावित मानदेय वृद्धि को नकार दिया है. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने प्रस्तावित नियमावली के कई बिंदुओं पर घोर आपत्ति की है. अब एक बार फिर से एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा शिक्षा मंत्री से मिल कर वेतनमान पर पुनर्विचार की मांग करेगा.
पारा शिक्षकों कहना है कि एकीकृत मोर्चा के जिला इकाईयों की 12 दिसंबर की बैठक में वेतनमान के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया था. पारा शिक्षक आज भी इस मांग पर अडिग है. पारा शिक्षकों में मानदेय वृद्धि वाले प्रस्तावित नियमावली को लेकर भारी असंतोष है. नियमावली में कई ऐसे प्रावधान है, जिससे पारा शिक्षकों का भविष्य खतरे में पड़ने की आशंका है. पारा शिक्षक अपने चिर प्रतीक्षित वेतनमान की मांग से पीछे हटने वाले नहीं हैं. पारा शिक्षकों का वेतनमान की मांग को लेकर लोकतांत्रिक संघर्ष जारी रहेगा. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का शिष्टमंडल जल्द ही शिक्षा मंत्री से मिलकर पारा शिक्षकों की भावना से अवगत कराते हुए वेतनमान पर पुनर्विचार की मांग करेगा. उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी.
इस अवसर पर पारा शिक्षक संघ के बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, ऋषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, दशरथ ठाकुर, मोहन मंडल, प्रद्युम्न कुमार सिंह (सिंटू) भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट- शाहनवाज