नालंदाः बिहार में अनलॉक 6 की घोषणा के बाद सूबे के सभी पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, पार्क खोल दिए गए हैं। इधर राजगीर का ब्रह्मकुंड में प्रवेश के लिए 72 घंटे के भीतर का कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही थी। कोविड की जांच के लिए मेडिकल टीम की तैनाती भी की गई थी। कुंड में प्रवेश के पूर्व शैलानियों से कोरोना टेस्ट भी लिए जा रहे थे।
गुरुवार के दिन मुख्यमंत्री के राजगीर आगमन पर सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी, लेकिन मुख्यमंत्री के जाते ही सारी व्यवस्था धवस्त हो गई। अब न तो कोरोना की जांच हो रही है और न ही कुंड के पास कोई स्वास्थ्य कर्मी नजर आ रहा है।
सैलानी बेधड़क ब्रह्म कुंड में जाकर गर्म धारा का आनंद ले रहे हैं। हालांकि सैलानियों की संख्या कम ही है। बावजूद 72 घंटे के भीतर का कोविड-19 का नेगेटिव रिपोर्ट के आदेश का पालन नहीं हो रहा है।
रिपोर्टः सोनू पांडेय