होटल रेडिसन ब्लू में आदाब लखनऊ फेस्ट एट द ग्रेट कबाब का आयोजन
रांची : होटल रेडिसन ब्लू में आज से फूड फेस्ट का आयोजन शुरू हो गया है। इस फूड फेस्ट का आयोजन 27 अगस्त से 12 सितंबर तक किया जाएगा। आदाब लखनऊ फेस्ट एट द ग्रेट कबाब का आयोजन पूरे भारत में रेडिसन ब्लू होटल की शाखाओं में किया गया है।
‘‘मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं’’ टैगलाइन से फूड फेस्ट की शुरुआत की गई है। वहीं शेफ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, इस फेस्ट में लखनऊ के तमाम अच्छे कबाब रहेंगे जिसका लुत्फ राजधानी के लोग उठा सकते हैं। फूड फेस्ट अदाब लखनऊ में लखनऊ के अलग-अलग तरह के कबाब का जायका इस फेस्ट में लोगों को आकर्षित करेगा।
रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा
Highlights