IPL 2022 का रोमांच आज से, सीएसके और केकेआर के साथ होगी 15वें संस्करण की शुरुआत

IPL 2022 का रोमांच आज से, सीएसके और केकेआर के साथ होगी 15वें संस्करण की शुरुआत- IPL 2022 का

रोमांच आज से लोगों के सिर चढ़कर बोलने वाला है.

चौके-छक्के की बारिश होने वाली है. हरेक लोग अपनी अपनी चहेती टीम को सपोर्ट करेंगे.

आईपीएल के 15वें संस्करण का ओपनिंग मैच 26 मार्च को

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पिछली बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग और

रनर्स अप कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला है.

यह मैच शाम 7ः30 बजे से खेला जायेगा.

इस बार 10 फ्रेंचाइजी टीमें ले रहीं हिस्सा

इस बार आईपीएल में 10 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी. जिससे पिछले आईपीएल की तुलना में मैचों की संख्या काफी बढ़ जाएगी. इसके पहले आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा लेती थी और कुल 58 मैच होते थे, लेकिन इस बार 10 टीमों के बीच मुकाबला है और फाइनल सहित कुल 74 मैच होने हैं.

एक-दूसरे के विरुद्ध खेलते नजर आएंगे खिलाड़ी

इस आईपीएल की एक और खासियत इस बार देखने को मिलेगी कि जो खिलाड़ी पहले मिलकर अपनी टीम को जिताने में लगे रहते थे अब वही एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. क्योंकि इस आईपीएल से पहले मेघा ऑक्शन हुई थी जिसमें लगभग सभी टीमों ने अपने अधिकतर खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, और नए खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया था. यही कारण है कि जो खिलाड़ी पहले साथ में खेलते थे आज वे एक-दूसरे के विरुद्ध खेलते नजर आएंगे.

आमने-सामने होंगे दो नए कप्तान

ओपनिंग मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों टीमें अपने नए कैप्टन के साथ इस मुकाबले की शुरुआत करेंगे चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल शुरू होने के मात्र 2 दिन पहले चेन्नई टीम की कप्तानी छोड़ दी. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने श्रेयस अय्यर को अपना नया कप्तान बनाया है. इन दोनों टीमों के बीच हमेशा से ही काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है. दोनों एक दूसरे को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 27 मुकाबले हुए हैं. जिसमें से चेन्नई ने 17 में जीत हासिल की है तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 9 मुकाबले में विजयी रही है.

65 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ

65 दिनों तक चलने वाला क्रिकेट का यह महाकुंभ सारी सीमाओं को मिटा देता है. क्योंकि इस लीग में विश्व के अधिकांश देशों के खिलाड़ी खेलते नजर आते हैं. इसलिए आईपीएल के फैन पूरे विश्व में है और पूरे विश्व को आईपीएल का इंतजार रहता है.

रिपोर्ट: प्रोजेश दास

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *