गया: इन दिनों पूरे बिहार में पुलिस पर हमला आम बात होते जा रहा है। करीब करीब प्रतिदिन पुलिस पर हमले की खबर आती है। पुलिस पर ये हमले अपराधी करते हैं लेकिन Gaya से एक मामला सामने आया है जहां थाना के चौकीदार ने ही पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस टीम पर हमला में थाना के एक एएसआई और एक महिला सिपाही जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला Gaya के परैया थाना क्षेत्र के परैयाखुर्द पंचायत के मोबारकपुर गांव की है जहां बीती रात चौकीदार और उसके परिवार के लोग एक व्यक्ति को बंधक कर उसके साथ मारपीट कर रहे थे।
घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी जिसके बाद एएसआई बाबु पासवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही चौकीदार सुरेश पासवान अपने बेटे और परिजनों के साथ पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस पर हमले में एएसआई बाबू पासवान और महिला सिपाही प्रिया कुमारी जख्मी हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि चौकीदार का बेटा शराब के नशे में था और उसने बूढ़ परैया निवासी युवक आशिक कुमार को बंधक बना लिया था और उसकी पिटाई कर रहा था। Gaya Gaya
यह भी पढ़ें – Gaya में जुटे हैं देश भर के 600 कबड्डी खिलाड़ी, बेहतर प्रदर्शन करने वाले…
मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस जब युवक को छुड़ाने पहुंची तो चौकीदार और उसके परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। मामले में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चौकीदार और उसके परिजनों द्वारा एक युवक को बंधक बना कर मारपीट करने की सूचना पर पुलिस बल गई थी। युवक को छुड़ाने के दौरान पुलिस बल को चोट आई है, फ़िलहाल घटना की जांच की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PUSU Election: कल होगा मतदान और मतगणना, 19 हजार मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट