तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, गांधी घाट पर गंगा खतरे के निशान से ऊपर

पटना/बाढ़ : राजधानी पटना सहित बाढ़ शहर में में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। दियारा इलाके में गंगा का जलस्तर बढ़ा। लोग कर पलायन कर रहे हैं। आज अंतिम सोमवार को गंगा घाटों पर बढ़ते गंगा के जलस्तर के बीच शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। ऐसे में पटना के तमाम गंगा घाटों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम को घाटों पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

DIARCH Group 22Scope News

गंगा में स्नान करने वाले लोग जान जोखिम में डालकर छलांग लगाते नजर आ रहे हैं

वही गंगा में स्नान करने वाले लोग जान जोखिम में डाल कर छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, लगातार बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है। पटना के गंगा की जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। एक घंटे में एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी बताई जा रही है। गंगा लगातार खतरे के निशान को छू रही है। जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ये नजारा पटना के गांधी घाट का है जहां गंगा किनारे बनाए गए पथ पर गंगा का बढ़ता जलस्तर पहुंच गया है। लगातार इसकी मोनिटरिंग केंद्रीय जल आयोग द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल इस स्थिति से निबटने के लिए विभाग की ओर से पुख्ता तैयारी की जा रही है।

Patna Ganga 1 22Scope News

मोकामा-बख्तियारपुर फोर लाइन का साइड स्लोप धंस गया है

मोकामा-बख्तियारपुर फोर लाइन का साइड स्लोप धंस गया है। जिससे एक किलोमीटर में कई मोटे दरारें भी आ गई है। दरअसल, कुछ महीना पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इस सड़क का उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन के कुछ महीने बाद ही पहली बारिश में सड़कों की हालत खस्ता हाल हो गई है। मोकामा-बख्तियारपुर फोर लाइन के कई जगह पर साइड स्लोप धंसने की बात सामने आ रही है। मोकामा से लेकर बख्तियारपुर तक कई जगह यही स्थिति देखने को मिल रहा है। बख्तियारपुर के रानी सराय के पास फोर लाइन के पुल का एक लाइन ही निर्माण कार्य हुआ है। जबकि मोकामा के औंटा स्टेशन के सामने भी चार लाइन की स्थिति जर्जर की तरह बनी हुई है।

Barh Pool 22Scope News
मोकामा-बख्तियारपुर फोर लाइन का साइड स्लोप धंस गया है

साइड स्लोप धंस चुका है और रोड में दरारें भी आ चुकी है

वहीं स्थानीय मुखिया शशि भूषण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि साइड स्लोप धंस चुका है और रोड में दरारें भी आ चुकी है। सीएनसी कंपनी के भ्रष्टाचार को यह दिखाता है वहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस विवाद कंपनी के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है। वहीं बख्तियारपुर के पूर्व विधायक बीजेपी नेता रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि सरकार किसी को छोड़ने वाली नहीं है। इंजीनियर और ठेकेदार जेल जाएंगे। उनके लाइसेंस रद्द होगा साइड सलोप में गड्ढे हुए हैं तो इस पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े : गंगा के बढ़ते जलस्तर पर अलर्ट मोड में SSB, भद्र घाट पहुंचे IG निशांत कुमार

रंजीत कुमार और विकाश कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img