गला रेतकर महिला की हत्या, मायके वालों ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप; पति हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया पंचायत स्थित कजरो गांव में एक महिला की गला रेतकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान कजरो निवासी आसमा खातून (उम्र 31 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके से सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

घटना की जानकारी मिलते ही बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह आसमा खातून के मायके वालों को उसकी मौत की सूचना मिली। जब वे लोग कजरो गांव पहुंचे, तो देखा कि आसमा का गला चाकू से कटा हुआ था और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

बताया गया कि आसमा खातून की शादी लगभग 15 साल पहले मकसूद अंसारी से हुई थी और उसके बच्चे भी हैं। परिजनों का आरोप है कि ससुराल के लोग और उसका पति उसे बार-बार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।