RANCHI: नक्सलवाद के किले को ध्वस्त करने का काम जारी रहेगा. यह बातें झारखंड पुलिस के नये DGP का कार्यभार सँभालने के बाद आईपीएस अजय कुमार सिंह ने कही. बता दें कि 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह ने झारखंड पुलिस की कमान सम्भाल ली है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की कई ज्वलंत समस्याएं है जिसे लेकर पुलिस महकमा काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि जो अच्छी चीजें चल रही हैं उसे आगे भी शुरू किया जाएगा.

‘नक्सलवाद झारखंड के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में अभी भी है’
नये डीजीपी ने कहा कि झारखंड मे भले नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा हो लेकिन अभी भी झारखंड के दक्षिणी पश्चिम क्षेत्र में नक्सलवाद अभी भी सुरक्षित ठिकानों को बचाने मे कामयाब रहा है. जिसे लेकर वर्तमान डीजीपी भी गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि इस किले को ध्वस्त करने के लिए जो भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है उसे आगे भी जारी रखा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने अपराध के साथ साइबर के लिए भी कार्य किए जाएंगे ताकि साइबर अपराधी की जो चुनौतियां है उसे खत्म किया जा सके. वहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस बल को मॉडर्न बनाना भी उनकी प्राथमिकता है. साथ ही पुलिस केंद्रों को भी दुरुस्त करना और स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी.