PATNA: रोहिणी आचार्य के अपने पिता और आरजेडी

सुप्रीमो लालू यादव को किडनी देने के बाद अब लोग
उनकी सराहना करते नहीं थक रहे. परिवार के
सभी लोग और घोर राजनीतिक विरोधी भी रोहिणी का उदाहरण दे रहे हैं.
रोहिणी आचार्या की भाभी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की
पत्नी राजश्री ने ट्वीट कर अपनी भाभी की सराहना की है.
उन्होंने लिखा है श्रवण कुमार जैसा बेटा की चाह रखने
वाले अब रोहिणी आचार्य सी बेटी की चाहत रखेंगे.
इधर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और रोेहिणी
के भाई तेजस्वी यादव ने भी प्रशंसा की है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है ‘ऑपरेशन के बाद मेरी बहन
का आत्मविश्वास अलौकिक, अपूर्व और अद्भूत है.
मेरी प्यारी बहन रोहिणी आचार्य ने अटूट प्रेम,
असीम त्याग, अदम्य साहस, अद्वितीय समर्पण और रिसते रिश्तों के वर्तमान दौर में अकल्पनीय पारिवारिक मूल्यों की जो अनूठी मिसाल कायम की है वह अवर्णनीय है और अविस्मरणीय है’. तेजस्वी यादव भी ऑपरेशन के वक्त सिंगापुर में मौजूद रहे.
राजनीतिक विरोधी भी कर रहे हैं रोहिणी की तारीफ
लालू प्रसाद यादव के घोर विरोधी राजनीतिक दल भी रोहिणी की तारीफ करते नहीं थक रहे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रोहिणी पर गर्व जताया है. उन्होंने लिखा है ‘बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी, गर्व है आप पर. आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए’.
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने भी की सराहना

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी रोहिणी के किडनी डोनेट करने की सराहना की है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं और जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच आएंगे. ये सब रोहिणी के कारण संभव हो रहा, भगवान ऐसी बेटी सब को दें.
तेज प्रताप ने पटना में की सलामती के लिए पूजा-अर्चना
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने राबड़ी आवास में महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक पूजा की. वहीं तेज प्रताप यादव ने कहा कि पिता जी का आज किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. हमें भगवान से यही कामना की है कि पिताजी जल्द स्वस्थ होकर बिहार लौटे. पूरे बिहार की जनता और देश के लोग लालू जी का इंतजार कर रहे हैं कि वह जल्दी स्वस्थ होकर हमारे बीच में आए.