अंचल अधिकारी ने कोतवाली थाने में अभिलेख गायब होने का मामला दर्ज कराया

अंचल अधिकारी ने कोतवाली थाने में अभिलेख गायब होने का मामला दर्ज कराया

रांची: शहर अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडे ने गुरुवार को कोतवाली थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिक मानेश्वर सिंह के बूटी मौजा स्थित 12 डिसमिल की बंदोबस्ती के लिए आवश्यक अभिलेख गायब हो गए हैं।

अंचल अधिकारी के अनुसार, शहर अंचल कार्यालय में अभिलेख संख्या 01 आर 11/78-79 के तहत भूमि बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि, भूमि बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई और मामले को लेकर न्यायालय के डब्ल्यूपीसी 4979/2019 के पारित आदेश के आलोक में कार्रवाई की गई। इसके बाद, अंचल अधिकारी बड़गांई द्वारा पत्रांक 839 (ii) के माध्यम से संबंधित सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ।

आवेदन के आधार पर अंचल कार्यालय में कार्यरत सहायक जोसेफ बोदरा से स्पष्टीकरण पूछा गया। जोसेफ बोदरा ने लिखित रूप में बताया कि उन्होंने मनोज कुमार यादव से प्रभार लिया था, जो वर्तमान में उपसमाहर्ता भूमि सुधार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रभार सूची में उक्त अभिलेख का कोई उल्लेख नहीं था। इस बीच, उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में इस अंचल कार्यालय में कार्यरत सहायक हर्षवद्धन लाल शाहदेव, अशोक कुमार चौबे, नवल किशोर दास, और मो. बालीक के कार्यकाल में भी यह अभिलेख गायब हो सकता है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अंचल अधिकारी ने कहा कि यह पूरी घटना जानबूझकर और दुर्भावनापूर्वक की गई प्रतीत होती है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अंचल अधिकारी का कहना है कि यह मामला न केवल सरकारी दस्तावेजों के प्रति जिम्मेदारी की कमी को दर्शाता है, बल्कि यह यह भी सवाल उठाता है कि आखिरकार ऐसे महत्वपूर्ण अभिलेख गायब क्यों हुए और किसके द्वारा। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है और जल्द ही मामले का समाधान निकाला जाएगा।

Share with family and friends: