बोकारो. चन्दनकियारी बाजार स्थित HDFC बैंक की ATM मशीन की चोरी तथा उससे 29.56 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में शामिल तीन अपराधियों में से दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने टूटी हुई एटीएम मशीन को भी बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने दी है।
ATM मशीन चोरी मामला का खुलासा
उन्होंने बताया कि सन्नी कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी थी। पुलिस ने मामले का अनुसन्धान शुरू करते हुए कांड दर्ज किया था। घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु एसडीपीओ चास के नेतृत्व मे एसआईटी का गठन किया गया था। SIT टीम के द्वारा तकनीकी शाखा एवं मानवीय सूचना के आधार पर घटना का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इनकी निशानदेही पर चोरी की गयी ATM मशीन एवं मशीन को ले जाने में प्रयुक्त ट्रॉली को भी बरामद किया गया है।
घटना में शामिल एक अभियुक्त फरार है। उसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है एवं चोरी किये गये रुपये की बरामदगी हेतु प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधियों में मनोहर कुमार साहनी तथा रामकुमार शामिल है। दोनों गिरफ्तार अपराधी धनबाद के तेतुलमारी के निवासी है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































