पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के युवा नेता कृष्णा अल्लावरू (Krishna Allavaru) जब से बिहार कांग्रेस के प्रभारी बने हैं तब से पूरे एक्टिव मोड में दिख रहे हैं। एक बार फिर कृष्णा अल्लावरू आज यानी 23 मार्च को पटना पहुंचे हैं। उनसे पटना एयरपोर्ट पर मीडिया ने सवाल किया कि राष्ट्रगान वाले मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार से पूर्व मुख्यमंत्री व विधान परिषद में विपक्ष के नेता राबड़ी देवी उनसे इस्तीफा मांग रही है तो कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि मुद्दों की बात करें।
Highlights
बिहार की जनता क्या चाहती है और क्या करना है इस पर बात होनी चाहिए – कृष्णा अल्लावरू
इस पर कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि बिहार की जनता को क्या चाहिए, बिहार की जनता के लिए क्या करना है, इस पर चर्चा होनी चाहिए। वहीं राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर भी कृष्णा अल्लावरू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हर जगह आलाकमान तय करता है, समय आने पर किसको कब क्या बनाना है ये शीर्ष नेतृत्व तय करती है। कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि वैसे अखिलेश प्रसाद सिंह सर्वमान्य नेता हैं।
यह भी पढ़े : कांग्रेस प्रभारी का नीतीश पर हमला, कहा- क्रिमिनल हिस्ट्रीशीटर को मंत्रिमंडल में लिया है CM
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट