Parents से बढ़ कर कोई भक्ति और धर्म नहीं, चंदन अपनी पत्नी के साथ माता पिता को लेकर…

Parents

जहानाबाद: आज के मॉडर्न युग में बेटे बहु को मां बाप (Parents) जहां बोझ लगते हैं और वे उन्हें खाना पानी देने में भी अपनी तौहीन समझते हैं वहीं कुछ लोग आज भी श्रवण कुमार की तरह अपने माता पिता की सेवा दिल से करते हुए देखे जाते हैं। ऐसा ही देखने को मिला है जहानाबाद में जहां एक युवक चंदन कुमार केसरी अपनी पत्नी के साथ मिलकर बहंगी में बैठा कर अपने माता पिता को लेकर देवघर में जलार्पण के लिए निकला है।

चंदन अपनी पत्नी रानी कुमारी के साथ एक बहंगी में अपने माता पिता को बैठा कर जब घर से निकले तो देखने वालों की भीड़ लग गई। वहीं लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे। चंदन ने बताया कि उनके माता पिता ने बचपन में उन्हें अपने कंधे पर खूब घुमाया था तो अचानक से मन में हुआ कि क्यों नहीं हम भी उन्हें तीर्थाटन करवाएं। वे लोग चलने में असमर्थ हैं तो हमने उन्हें बहंगी में बैठा कर अपने कंधे पर ही तीर्थाटन करवाने का सोचा और फिर सावन के पवित्र महीने में देवघर में बाबा भोले को जलाभिषेक करवाने की बात मन में आई।

उन्होंने बताया कि उनके फैसले के बाद माता पिता ने पहले तो कंधे पर चलने से मना कर दिया था। उनलोगों का कहना था कि उनका वजन लेकर चलना संभव नहीं है। लेकिन उनके हौसले और गांव के लोगों के समझाने के बाद वे मान गए और फिर अपनी पत्नी के साथ उन्हें लेकर चल दिए हैं बाबा का दर्शन करने और करवाने। चंदन ने कहा कि माता पिता की सेवा बड़ा न कोई धर्म है न पूजा। उनके माता पिता ने कहा कि ऐसा श्रवण कुमार पुत्र ईश्वर सबको दें।

उन्होंने अपनी बहु की भी खूब प्रशंसा की और कहा कि यह बहु के रूप में साक्षात देवी है जो इतनी सेवा करती है और बेटे के साथ मिलकर आज वह भी श्रवण कुमार बन गई। वहीं चंदन की पत्नी रानी ने कहा कि माँ बाप की सेवा से बढ़ कर कुछ नहीं है। मन में आ गया कि माता पिता को तीर्थाटन करवाएं तो भगवान भोला सब मदद करेंगे और हमलोग चल दिए हैं माता पिता को बाबा का दर्शन करवाने के लिए।

यह भी पढ़ें-  CHC में इलाज करवाने आए मरीज के परिजनों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने की मारपीट, वीडियो वायरल

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Parents Parents Parents Parents

Parents

Share with family and friends: