Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

सदर अस्पताल में करकट शेड गिरने से मची अफरा-तफरी

जहानाबाद : जहानाबाद में सदर अस्पताल के एसएनसीयू के समीप मरीजों के परिजनों के लिए बनाए करकट शेड अचानक गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गनीमत यह रही कि शेड के अंदर रह रहे मरीज के परिजन बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि एसएनसीयू वार्ड के समीप मरीज के परिजनों के लिए करकट नुमा शेड बनाया गया था। जहां दर्जनों मरीज के परिजन शेड के अंदर आराम फरमा रहे थे। इसी बीच शेड अचानक गिर गया और पास में खड़ी एम्बुलेंस पर जा अटकी।

इस घटना में एम्बुलेंस के शीशे टूट गए और शेड के अंदर रह रहे दर्जनों लोगों की जान बच गई। मरीज के परिजनों ने बताया कि वह अपने नवजात बच्चे की इलाज के लिए एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करा रखी है और बाहर बने शेड में रह रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ करकट का बना शेड गिर गया। गनीमत रही की शेड के पास एम्बुलेंस खड़ी थी और उसी पर पूरा शेड जाकर अटक गई। हमलोग अपनी अपनी जान बचाकर बाहर निकले।

यह भी पढ़े : काको की बिटिया फरहा निशात बनेगी जज, बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा में हासिल की 32वीं रैंक

यह भी देखें :

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe