नालंदा : नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र के देवबीघा गांव से एक खबर आ रही है। जहां ससुराल वालों ने नवविवाहिता को गला दबाकर हत्या कर दिया है। बताया जाता है कि पांच अप्रैल 2023 को नगरनौसा के कुड़बापर निवासी मिथलेश पासवान की बेटी सिंकी देवी की शादी देवबीघा निवासी अजीत पासवान के साथ हुआ था। जिसके बाद से दोनों के बीच खटपट चलने लगा। इसी दौरान ससुराल वालों ने उसे गला दबाकर हत्या कर दिया।
इधर, मृतका के पिता मिथिलेश पासवान ने बताया कि 25 जुलाई को मेरी बेटी से बात हुई थी। जहां वह बतायी कि पति व ससुराल वाले द्वारा हमे मारपीट किया जाता है। जहां आज उसकी शव बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज मामले की जांच में जुट गई है।
https://22scope.com/rape-and-murder-of-10-year-old-girl/
रजनीश किरण की रिपोर्ट