नीतीश-तेजस्वी के खिलाफ बिहार में होगा आंदोलन – अनिल कुमार

पटना : बिहार में बढ़ते अपराध, हत्या, बलात्कार, छेड़खानी एवम गरीबों की झोपड़िया उखाड़ने, निजीकरण एवम प्रशासनिक विफलता के खिलाफ़ आज आठ अगस्त 2023 को बहुजन समाज पार्टी (BSP), जिला इकाई पटना के तत्वाधान में गर्दनीबाग धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बिहार की मनुवादी व सामंतवादी सरकार और प्रशासन ने दलित, शोषित, पीड़ित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार पर असंवेदनहीन है। हर दिन बिहार में ऐसी घटनाएं हो रही है, जिसपर सरकार और प्रशासन मौन है और अपराधियों के सामने नतमस्तक है।

उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अब “वोट हमारा और राज भी हमारा” को चरितार्थ करते हुए हम सब को यह लक्ष्य बना लेना है। आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज की बेटी और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन सुश्री मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दिन रात मेहनत करके बिहार से दर्जनों सांसद बहन जी की झोली में दे। तभी हम दलित, शोषित, पीड़ित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समाज के लोगों को न्याय मिलेगा, तभी बाबा साहब के द्वारा दिया गया संवैधानिक अधिकार बचेगा और तभी मान्यवर कांशीराम जी का अधूरा सपना पूरा होगा।

इससे पहले उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर के खबरा में नाबालिग आकाश कुमार पासवान की हत्या, मुजफ्फरपुर के देवरिया अन्तर्गत मोहम्मदपुर गांव में पुलिसिया जुल्म में शराफ़त की मौत हो जाती है, साहेबगंज के परसौनी दूबे ग्राम में दलित समाज के शिवनाथ राम जी की हत्या पानी पीने के कारण हो जाती हैं, बंधुआ मजदूर नहीं बनने के कारण सोनपुर के सैदपुर में पिछड़े समाज के भाई राजा पटेल जी की हत्या हो जाती है मोतीपुर थानांतर्गत रौशन कुमार ओर पवन कुमार की हत्या हो जाती है, कांटी थानांतर्गत कलवारी ग्राम में शोभा देवी एवम कंचन कुमार राम को चाकू मार दिया जाता है, वैशाली जिले में राकेश पासवान की हत्या हो जाती है, नालंदा में मुन्ना पासवान की हत्या हो जाती है। लेकिन हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आपको दलित और पिछड़े का हितैषी बतलाकर अपना पीठ खुद थपथपा रही है।

अनिल कुमार ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सरकार और प्रशासन से यह मांग करती है कि ऐसे सामंतवादी और मनुवादी अपराधियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के द्वारा स्पीडी ट्रायल करवाकर कड़ी से कड़ी सजा मुकर्रर करवाए। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ दलित और पिछड़े समाज के भाईयों की हत्याएं सामंतवादी कर रहे हैं और दूसरी तरफ मुख्य्मंत्री नए कानून बनाकर सामंतवादी आनंद मोहन को रिहा करती है, जिसने दलित जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या कर दी थी। आज फिर से उसी स्थान पर सामंतीयो के द्वारा आकाश पासवान की हत्या हो जाती है और अब तक अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं होती है। यह कैसी विडंबना है कि हमारे ही वोट से सरकार बनती है और हमें ही न्याय नहीं मिलता है।

कुमार ने कहा कि आज पूरे प्रदेश की स्थितियां यह हैं कि हर दिन सामंती और मनुवादी ताकतें दलित, शोषित, पिछड़े, वंचित, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ शोषण कर रही है, हत्या कर रही है, बहनों के साथ बलात्कार हो रहा है । आज बिहार और केंद्र की सरकार लगातार लोगों को धर्म और जातियों में लड़ा रही है। आए दिन बहुजनों का घर उजाड़ा जा रहा है। ऐसी घटनाओं पर सरकारें मौन है। धरना प्रदर्शन को बसपा के मुख्य सेक्टर इंचार्ज सह महासचिव डा रंजन कुमार, महासचिव अमर आजाद, पटना जिला अध्यक्ष राम नरेश रमण, डॉ. त्रिभुवन राम, सचिव जनार्दन राम , सचिव प्रेम प्रकाश पटेल ने भी संबोधित किया। धरना का संचालन रंजय कुमार ने किया। धरना समारोह में बसपा के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

कुमार गौतम की रिपोर्ट

 

Video thumbnail
मंईयां सम्मान की अगली किश्त कब, जिन्हें नहीं मिले 7500 उन्हें बेसब्री से है सत्यापन सूची का इंतजार
06:11
Video thumbnail
डुमरी विधायक जयराम महतो के फोन के बाद देवेंद्र महतो ने मंत्री इरफान अंसारी को दी चेतावनी कहा.....
13:30
Video thumbnail
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राजधानी रांची में भी लोगों का गुस्सा फूटा | Pahalgam Terror Attack
06:56
Video thumbnail
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश, तो क्या सीमा हैदर को भेजा जाएगा पाकिस्तान?
05:26
Video thumbnail
पटना के IIBM में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए रखा गया मौन
06:55
Video thumbnail
बिहार चुनाव: जोकीहाट फिर ओवैसी की या फिर तस्लीमुद्दीन परिवार की? वाल्मीकि नगर में कौन भारी ?
03:42:02
Video thumbnail
झारखंड के शिक्षकों को समान कार्य के बदले मिलेगा समान वेतन? HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने कहा…
04:16
Video thumbnail
परिसीमन को लेकर बोले विधायक राजेश कच्छप | Jharkhand | #Shorts | 22Scope
00:35
Video thumbnail
गर्मी से होने वाली चेहरे की समस्या से कैसे बचे सुनिए एक्सपर्ट की राय..
08:01
Video thumbnail
46 साल से उत्कृष्ट व्यवसायिक शिक्षा प्रदान कर रहा IIBM,बेस्ट प्लेसमेंट देना मुख्य उद्देश्य
06:29