पटना: बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव है और विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में एक और चुनाव होने जा रहा है। बिहार विधानसभा कोटे से विधान परिषद की एक सीट खाली हुई है जिसपर उप चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। यह सीट है राजद के एमएलसी सुनील सिंह का सीट जो कि उनकी सदस्यता रद्द किये जाने के बाद खाली हुई है।
इस सीट पर चुनाव आयोग 8 जनवरी को अधिसूचना जारी करेगी और 13 जनवरी तक नामांकन दाखिल किया जाएगा। 14 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि प्रत्याशी अपना नाम 16 जनवरी तक वापस ले सकेंगे और 23 जनवरी को मतदान के साथ ही मतगणना भी की जाएगी। इस सीट पर मतदान में विधानसभा के सदस्य शामिल होंगे और मतदान करेंगे। बताया जा रहा है कि अगर एनडीए अपना साझा उम्मीदवार उतारता है तो फिर उसके उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Chief Secretary से मिला अभ्यर्थियों का प्रतिनिधमंडल, कहा ‘जारी रहेगा आंदोलन’
Bihar Bihar
Bihar