गया में नहीं होगी DRINKING WATER की समस्या, बैठक में…

गया: गर्मी का मौसम आते ही लोगों के सामने पेय जल की समस्या उत्पन्न हो जाती है लेकिन इस बार जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार पेय जल की समस्या को लेकर काफी तत्पर है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार गया पहुंचकर जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन के साथ गया में पेय जल की समस्या की जानकारी ली। गया समाहरणालय में पीएचईडी के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई अति आवश्यक निर्देश दिए।

प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि वैसा कोई मोहल्ला या पंचायत जहां पानी की अत्यंत समस्या है या पाइपलाइन का काम अधूरा है उन सभी जगहों पर स्टैंड पोस्ट लगाकर लोगों को जल्द से जल्द से जल की आपूर्ति की जाए। वहीं उन्होंने कहा कि बैठक के बाद जो भी पेयजल की समस्या है उसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने जिले के शेरघाटी प्रखंड के पीएचईडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर द्वारा वहां के कर्मियों को पिछले दो महीना से वेतन भुगतान नहीं किए जाने के मामले में कहा कि इसकी हमें जानकारी नहीं है। इसकी जांच करा कर जो भी समस्या है उसे दूर कर अविलंब वेतन भुगतान किया जाएगा।

शेरघाटी पीएचईडी कर्मियों पर मुकदमा दर्ज होने के मामले पर उन्होंने कहा की जो भी प्रशासनिक इश्यूज होंगे उसे पर हम लोग जानकारी लेकर जल्द से जल्द समाधान करेंगे। कर्मियों पर आखिर आपराधिक इश्यूज क्यों हुए इस पर हम एक फीडबैक लेकर जल्द से जल्द समाधान करेंगे। उन्होंने कहा है कि आज हम मुख्य रूप से यहां के लोगों की जो समस्या है हर वर्ष इस कड़ाके की गर्मी में पेय जल की समस्या उसका निदान करने आए है। आज की बैठक के बाद पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था हम लोग करेंगे ताकि इस तरह की समस्या नहीं हो।

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- जहानाबाद में हथियार के साथ एक CRIMINAL गिरफ्तार

DRINKING WATER DRINKING WATER DRINKING WATER

DRINKING WATER

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img