40.7 C
Jharkhand
Tuesday, June 6, 2023

Greivance Redressal

Report

spot_img

अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, आने वाले कुछ दिनों में पांच डिग्री तक पारा बढ़ने की संभावना

रांची:चक्रवाती तूफान ‘मोका’ का असर राज्य में नहीं देखा जा रहा है. कुछ जिलों में तुफान के कारण बादल छायें रहे लेकिन राजधानी रांची में लोगों को धूप का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में आने वाले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जायेगी.

13 मई तक तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जायेगी. जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा. विभाग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों को गर्मी से बचने की चेतावनी दी है. विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में धूप के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है. हालांकि बादल छाये रहने से लोगों को इससे राहत मिलेगी. लेकिन फिर भी लोगों को इससे सर्तकता बरतने की हिदायत दी है.

विभाग ने बताया कि 11 मई से 14 मई तक राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाये रहेंगे. लेकिन कुछ जिलों में ही देखा जायेगा. हालांकि इससे तापमान में कमी नहीं होगी. लोगों को गर्मी का एहसास होगा. वहीं, उमस का भी सामना करना पड़ेगा. वहीं, कुछ जिलों में बादल के साथ इस दौरान कुछ इलाकों में धूप का भी एहसास लोगों को होगा. हालांकि बारिश की संभावना व्यक्त नहीं की गयी है. नौ मई को राज्य का अधिकतम तामपान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

आने वाले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना व्यक्त की गयी है. वहीं, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, चाईबासा जिला के तापमान में 43 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जायेगी. सोमवार को राज्य के कुछ जिलों में बारिश हुई. जिसमें गढ़वा, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम शामिल रहे. लेकिन अन्य जिलों में मौसम गर्म रहा.

Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर-मध्य भारत में चढ़ा पारा, भीषण गर्मी का दौर शुरू, आज लू चलने की संभावना

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles